- TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

छात्रों ने भ्रमण के दौरान एफएसएसएआई से सम्बन्धित जानकारी की हासिल
 कोटद्वार। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अंतर्गत एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सुपर मार्केट ईजी डे का भ्रमण किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां हासिल की। 
बुधवार को आयोजित एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने सुपर मार्केट में अनेक वस्तुओं की खरीददारी करना, वस्तु पर अंकित अधिकतम अंकित मूल्य (एमआरपी), उस पर मिलने वाली छूट, विक्रय मूल्य, उत्पादन तिथि, वर्ष (एमएफडी डेट), समाप्ति की तिथि (एक्सपायरी डेट), इन्ग्रीडिएन्टस्, शाकाहारी एवं मांसाहारी वस्तु की पहचान का चिन्ह (क्रमशः हरा एवं लाल), वजन, वस्तु के उत्पादन का स्थान एवं देश, उपभोक्ता सहायता केन्द्र का फोन नम्बर, उपभोक्ता अदालत आदि के विषय की जानकारी हासिल की। इसके अतिरिक्त छात्रों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की भी जानकारी प्रदान की गई। शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों को समान लेने के बाद अन्त में किस प्रकार से बिल का भुगतान किया जाये यह भी बताया गया। साथ ही बच्चों को बार-कोड से वस्तुओं का मूल्य निकालने की प्रक्रिया भी समझायी गई।
इस  मौके पर प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, एमकेवीएन इंटरनेशनल की सेन्टर हैड श्रीमती वीना मिस, उप-संयोजिका श्रीमती रंजना वरधन, पुष्पा आर्य, शिवानी गुसांइंर्, मंजू असवाल अलीशा चौधरी, मानसी अग्रवाल, उर्वशी भाटिया, मीना रावत आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें