- TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

हरीश चन्द्र ममगांई को माँ शारदा सम्मान 
  
कोटद्वार। पूर्व प्रधानाचार्य हरीश चन्द्र ममंगाई को ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज मोटाढ़ाक में माँ शारदा सम्मान से सम्मानित किया गया। 
शिक्षक दिवस के अवसर पर नन्दपुर (कोटद्वार) में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ गेप्स के संस्थापक निदेशक आर.बी. कण्डवाल, अध्यक्ष सेवा निवृत्त जिला आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डॉ. चन्द्र मोहन बड़थ्वाल, कार्याध्यक्ष रोशनलाल कुकरेती, जिला स्काउट कमिश्नर व पूर्व प्रधानाचार्य एम.एम. जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश जखमोला ने प्राथमिक स्तर से नैतिक शिक्षा की शुरूआत पर बल देते हुए कहा कि एक समय था जब माता-पिता के बाद गुरू को ईश्वर का दर्जा दिया जाता था लेकिन आज जहां विद्यालयों की संख्या में वृद्धि हुई है वहीं नैतिकता का स्तर भी उतना ही घटा है। आज का युवा माता-पिता, व गुरूओं के प्रति कम संवेनशील दिखाई पड़ता है।  आर.बी. कण्डवाल ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, लेखक व विद्वान शिक्षक थे। इस मौके पर एम.एम.जोशी, ओ.पी. जखमोला, सुरेन्द्र डबराल, श्रीमती प्रभा ममगांई, संतोषी, राज किशोर, मनीष  कुकरेती, पं संजय डबराल आदि मौजूद थे।  कार्यक्रम का संचालन गेप्स के मंत्री मनीष कुकरेती ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें