- TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 5 सितंबर 2018

शिक्षक-कर्मचारी  सम्मान समारोह का किया आयोजन
कोटद्वार। राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षक-कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अभिभावक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक जयवीर सिंह रावत, दलीप सिंह रावत, सुधाकर डबराल, डी. सी. ध्यानी, वीरेन्द्र देवरानी, आदि को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डी.आई.जी. जयेन्द्र नेगी, विशिष्ठ  अतिथि गोविन्द डंडरियाल तथा महावीर सिंह रावत थे। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति में सदैव गुरूओं को सम्मान करने की परम्परा रही है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हर वर्ष शिक्षक-कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन  किया जाता है। इस अवसर पर कोटद्वार इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की आवश्यकताओं तथा प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग  एवं सहभागिता से ही हम अपने आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित बना सकते हैं। मुख्य अतिथि जयेन्द्र नेगी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन महान शिक्षक दर्शनिक तथा विद्वान राष्ट्रपति थे। हमें उनके बताये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि गोविन्द डंडरियाल ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पी.टी.ए. अध्यक्ष चन्द्रेश लखेड़ा, राकेश मित्तल, बलवीर सिंह नेगी, गोपाल बंसल, राजेन्द्र जजेड़ी, के.एस. चौहान, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमति कला नेगी, रहिस सलमानी अजीज, अहमद कदरी, सुरेन्द्र लाल आर्य, चन्द्र प्रकाश नैथानी, डाबल सिंह रावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिभाव संघ के सचिव मनमोहन सिंह रौतेला ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें