बाल साहित्यकारों को साहित्यांचल करेगा सम्मानित
कोटद्वार। साहित्यिक संस्था साहित्यांचल के तत्वावधान में एम0के0वी0एन0 इन्टर नेशनल स्कूल कक्षा 9 से 12 तक के अध्यनरत छात्रो हेतु अन्तर स्कूल स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एम0के0वि0एन0 स्कूल कण्वघाटी के आयुष तिवारी प्रथम, गुंजन केष्टवाल व सोनाली धूलिया द्वितीय तथा टी0सी0जी0 स्कूल की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जानकीनगर की निधि नेगी को चतुर्थ स्थान तथा तीन छात्र-छात्रओं-शीतल नेगी, पंकज रावत तथा प्रियांशी को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। सभी चयनित प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आगामी 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक तथा साहित्यांचल के अध्यक्ष एस0पी0 कुकरेती, निर्णायक साहित्यकार योगेश पांथरी, डॉ0 एन0के0 ढौडियाल, ललन बुडाकोटी थे। डॉ0 के0एस0 चौहान, अनुसूया प्रसाद डंगवाल, अमित नैथानी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
कोटद्वार। साहित्यिक संस्था साहित्यांचल के तत्वावधान में एम0के0वी0एन0 इन्टर नेशनल स्कूल कक्षा 9 से 12 तक के अध्यनरत छात्रो हेतु अन्तर स्कूल स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एम0के0वि0एन0 स्कूल कण्वघाटी के आयुष तिवारी प्रथम, गुंजन केष्टवाल व सोनाली धूलिया द्वितीय तथा टी0सी0जी0 स्कूल की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जानकीनगर की निधि नेगी को चतुर्थ स्थान तथा तीन छात्र-छात्रओं-शीतल नेगी, पंकज रावत तथा प्रियांशी को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। सभी चयनित प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आगामी 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक तथा साहित्यांचल के अध्यक्ष एस0पी0 कुकरेती, निर्णायक साहित्यकार योगेश पांथरी, डॉ0 एन0के0 ढौडियाल, ललन बुडाकोटी थे। डॉ0 के0एस0 चौहान, अनुसूया प्रसाद डंगवाल, अमित नैथानी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें