पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार देवेन्द्र सिंह
कोटद्वार। पत्रकारिता जगत के एक प्रमुख नाम देवेन्द्र सिंह रावत आज पंचतत्व में विलीन हो गये हैं। पत्रकारिता जगत में अपने मित्रों के बीच देबू भाई के नाम से विख्यात देवेन्द्र सिंह पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर थे। ज्ञात हो की कल लगभग सांय 4 बजे के करीब दिल का दौरा पड़ने से देबू भाई का निधन हो गया था। जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए समर्पित देवेन्द्र सिंह सदैव गरीब तथा असहायों की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे। पत्रकारिता के लिए समर्पित जन सेवक देवेन्द्र सिंह रावत खांटी कम्यूनिस्ट थे। परन्तु वह सभी विचारधाराओं का समान रूप से सम्मान करते थे। देबू भाई के नाम से प्रसिद्ध देवेन्द्र सिंह छात्र राजनीति से ही सी.पी.आई. से जुड़ गये थे। अनेक जनआंदोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में भी उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गरीब असहाय के मददगार देबू भाई की राजनीतिक शुरूआत ए.आई.एस.एफ. से हुई। जनवादी सोच के पक्षधर देबू भाई हमेशा किसानों मजदूरों, नौजवानों तथा महिलाओं की हक की पैरवी करते रहे। जनसरोकारों के लिए समर्पित देबू भाई को पत्रकारिता का लम्बा अनुभव था। निजी जीवन में सुचिता और पारदर्शिता के पक्षधर देबू भाई हमेशा जन पक्षीय पत्रकारिता के लिए समर्पित रहे। देबू भाई का जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। कोटद्वार पत्रकार की बिरादरी द्वारा आज देबू भाई के सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी वक्ताओं ने देबू भाई को श्रद्धांजली देते हुए उच्चकोटी का पत्रकार बताया। कोटद्वार पत्रकार बिरादरी द्वारा यह भी निर्धारित किया गया कि उनके जाने के बाद उनके असहाय परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए सभी सामाजिक मददगार संगठनों का अवाह्न किया जायेगा। शोक सभा में सभी पत्रकारों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर पत्रकार देबू भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोक सभा में निर्णय लिया गया कि आम जन के लिए आगामी 10 सितम्बर को कोटद्वार प्रेक्षागृह में देबू भाई को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें