राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर हुआ आयोजित - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 22 जनवरी 2026

राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर हुआ आयोजित

 राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर हुआ आयोजित

 

कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज, कण्वघाटी में रासेयो का विशेष शिविर केंद्रीय विद्यालय किशनपुर में आयोजित किया गया।

 विशेष शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता, रक्तदान, जन जागरुकता रैली निकाल कर सेवा भाव को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ जन जागरण का कार्य भी किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर में बालिक स्वास्थ्य, सोशल मीडिया सुरक्षा,  सामुदायिक समरसता, स्वच्छता, यू सी सी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अभिप्रेरणा, मार्गदर्शन, नशामुक्ति,एक भारत श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत @ 2047, आदि विषयों पर परिचर्चा सत्र आयोजित किये गये।


प्रति दिवस बौद्धिक सत्र कार्यक्रम श्रृंखला में युवा भारत और राष्ट्रीय सेवा योजना के थीम प्रकल्पों पर सत्र आयोजित किया गया। शिविर में लोक पारंपरिक वाद्य यंत्र प्रशिक्षण भी दिया गया।

कार्यक्रम अधिकारी राकेश मोहन ध्यानी द्वारा स्वप्रयासों व स्ववित्त से स्पर्श गंगा व नमामि गंगा अभियान के लक्ष्यों के साथ 

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विद्यालय में बनाया गया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके कार्यक्रम अधिकारी राकेश मोहन ध्यानी की जल संरक्षण की ठोस पहल सेवित क्षेत्र व जनप्रतिनिधियों द्वारा सराही गई। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में ऐसे प्रयास की अपील की गई।

लोक सांस्कृतिक रंगों और विमर्श कार्यक्रम के साथ विशेष शिविर की चर्चा सेवित क्षेत्र में रही।

विद्यालय के प्रधानाचार्य,सुनील कुमार, मंडलीय समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, श्रीकृष्ण कान्त शर्मा, रघुबीर गुसांई, गढ़वाल सभा उत्तराखंड के अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल  द्वारा समापन समारोह में स्वयं सेवियों को मेडल व पुरस्कार प्रदान किये गये।

इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता शिविर 2025 में कंटेनजैसी लीडर व प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में राकेश मोहन ध्यानी द्वारा एक रिपोर्ट पुस्तक विमोचन भी किया गया। जिसका अनावरण मंडलीय समन्वयक,पुष्कर सिंह नेगी, प्राचार्य महाविद्यालय भास्कर तथा क्षेत्रीय पार्षद द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर पार्षद जगदीश प्रसाद बहुखंडी, प्रधानाचार्य सुनील कुमार, सुनीता कोटनाला, परणिता कंडवाल , सामाजिक कार्यकत्री इंदु नौटियाल, अभिभावक संघ के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें