उत्तराखण्ड के अगस्त्यमुनि में मुनि की डोली को लेकर जमकर तांडव - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

उत्तराखण्ड के अगस्त्यमुनि में मुनि की डोली को लेकर जमकर तांडव

 उत्तराखण्ड के अगस्त्यमुनि में मुनि की डोली को लेकर जमकर तांडव 

52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर केदारनाथ हाईवे पर अगस्त्यमुनि में अगस्त्य मुनि महाराज की डोली ने जमकर तांडव मचाया. डोली को मंदिर से रवाना होकर अगस्त्य ऋषि के मैदान अगस्त्यमुनि में जाना था, जहां सैकड़ों की संख्या में आंदोलन कर रहे भक्त डोली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैदान का गेट ऊपर से बंद होने से डोली ने अंदर प्रवेश नहीं किया। इसके बाद कुछ लोगों ने गेट के ऊपर चढ़कर तोड़ना शुरू किया।

गुरुवार को मकर संक्रांति पर निकली अगस्त्य ऋषि की ऐतिहासिक डोली यात्रा के दौरान भारी विवाद हुआ। अगस्त्यमुनि मैदान का गोल गेट नहीं तोड़े जाने पर बुधवार को डोली ने प्रवेश नहीं किया था। जबकि गुरुवार को डोली मैदान में प्रवेश करने के लिए फिर पहुंची, लेकिन गेट न तोड़े जाने को लेकर डोली प्रवेश नहीं कर पाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर खुद जिम्मा उठाते हुए खुद हथौड़े से गेट तोड़ने का प्रयास शुरू किया। इसमें महिलाएं भी गेट के ऊपर चढ़कर गेट को हथौड़े का काम कर रही हैं। मौके पर भारी भीड़ मौजूद है। उधर, डोली समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 15 सालों बाद अगस्त्य ऋषि की डोली यात्रा का आयोजन किया गया, जिसको लेकर प्रशासन को पहले ही सूचना दी गई थी, मगर प्रशासन ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

वहीं, कुछ घंटों की मशक्कत के बाद मुनि महाराज के भक्तों ने अगस्त्यमुनि का गोल गेट तोड़ दिया और मैदान में मुनि महाराज की डोली ने प्रवेश किया। मैदान में स्थापित मुनि महाराज की गद्दीस्थल में डोली और निशान पहुंची। साथ ही हजारों की संख्या में भक्तों ने भी मैदान में प्रवेश किया। उधर, 3 घंटे से केदारनाथ हाईवे पर लगा जाम भी खुल चुका है।

रुद्रप्रयाग एसडीएम का कहना है कि, कुछ शरारती तत्व हैं जो जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौर है कि अगस्त्यमुनि मैदान में सरकार की ओर से स्टेडियम निर्माण किया जा रहा है, जिसका अगस्त्य ऋषि की मंदिर समिति और क्षेत्र के लोग लंबे समय से विरोध करते आ रहे है। लोगों का मानना है कि ये भूमि अगस्त्य ऋषि के मंदिर की है। इसी के चलते लंबे समय से यहां पर धरना प्रदर्शन भी चल रहा है।

त्रिभुवन चौहान सहित 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन नें सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने, हाईवे जाम करने और सरकारी अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस नें त्रिभुवन चौहान सहित 52 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि वीडियोग्राफ़ी और वायरल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित करने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें