शरद कालीन खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

शरद कालीन खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

 शरद कालीन खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ


कोटद्वार। विकास खंड जयहरीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्राथमिक / जूनियर विद्यालयों की शरद कालीन शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि लैंसडाउन विधायक दलीप रावत तथा विशिष्ठ अथितियों एस पी नैथानी , अजय अग्रवाल, प्रशांत नेगी,खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चन्द ने  दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

खेलों की शुरुवात में गत वर्ष की चैंपियन खिलाड़ी कु रितिका ग्वीलानी के द्वारा मशाल दौड़ के साथ की गई। मार्च पास्ट मैं ब्लॉक के विभिन्न 9 संकुलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। ड्रम  बैंड में जलेथा तथा जयहरीखाल ने प्रतिभाग किया। खेल दिवस के प्रथम दिन 50 मीटर बालक प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कांडई से जतिन प्रथम, आदित्य कांडाखाल द्वितीय, प्रियांशु असनखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर बालिका वर्ग प्राथमिक में कुमारी खुशी जखमोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरूडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पौड़ी के जनपदीय कोषाध्यक्ष विपुल भंडारी, प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जयहरीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर प्रसाद ध्यानी, मंत्री चंद्रमोहन सिंह रावत , कोषाध्यक्ष ताजबर टम्टा, जूनियर संगठन से ब्लाक अध्यक्ष नागेन्द्र डोबरियाल,  मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र असवाल, जिला अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन जिला पौड़ी के अध्यक्ष जगदीश राठी, खेल समन्वयक दर्शन सिंह गुसाईं, खेल सह समन्वयक भावना वर्मा, सत्यपाल सिंह, राजीव थपलियाल, विक्रम सिंह रावत, सीमा भारद्वाज, निधि नौटियाल, रुचि रावत, सीमा थपलियाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीवान सिंह रावत ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें