आत्मा की आवाज त्वरित कल्याणकारक - कथावाचक रवीश काला - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 21 जून 2025

आत्मा की आवाज त्वरित कल्याणकारक - कथावाचक रवीश काला

 आत्मा की आवाज त्वरित कल्याणकारक - कथावाचक रवीश काला

श्रीकृष्ण की झांकी का हुआ सुन्दर प्रस्तुतिकरण 

पौड़ी। जिला पौड़ी गढ़वाल के गजल्ड ग्राम में कोठारी परिवार द्वारा आयोजित चतुर्थ दिवस के भागवत कथा सप्ताह में प्रसिद्ध कथावाचक रवीश काला ने कहा कि कथावाचक रवीश काला ग्राह और गजराज की कथा का उपाख्यान सुनाते हुए कहा कि, श्री नारायण आत्मा की पुकार को तुरन्त सुनते हैं। आत्मा की आवाज त्वरित कल्याणकारक है। चतुर्थ दिवस की कथा पर उन्होंने समुद्र मन्थन, राजा बलि, वामन अवतार की कथा के साथ ही चन्द्र वंश तथा सूर्य वंश के राजाओं का परिचय भी करवाया। आज के कथावाचन में श्रीकृष्ण जन्म की कथा प्रसंग के समय बालकृष्ण की सुन्दर झांकी भी प्रस्तुत की गयी।


इस अवसर पर रेवतराम कोठारी, शेखरानन्द कोठारी, विजय कोठारी, बबली कुकरेती, मीना चमोली, सुनील कुकरेती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें