बॉडी बिल्डर चैम्पियन आशीष रौतेला हुए सम्मानित - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 18 सितंबर 2023

बॉडी बिल्डर चैम्पियन आशीष रौतेला हुए सम्मानित

 बॉडी बिल्डर चैम्पियन आशीष रौतेला हुए सम्मानित

कोटद्वार। बॉडी बिल्डर चैम्पियन आशीष रौतेला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सामाजिक संस्था उतराखंड क्षत्रिय उत्थान ने सम्मानित किया है।  ज्ञात हो कि, आशीष रौतेला ने मालदीव मे आयोजित दक्षिण एशिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। मालदीव मे आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 देशो के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा आशीष ने प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीत कर देश नाम रोशन किया। मालदीव में आयोजित चैम्पियनशिप  में वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के सचिव चेतन एम. पाथरे ने सम्मान पत्र देकर आशीष रौतेला का सम्मान किया। उनके कोटद्वार पहुंचने पर उत्तराखण्ड क्षत्रिय उत्थान संस्था ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर उतराखंड क्षत्रिय उत्थान के संस्थापक उम्मेद सिंह चौहान, सचिव धीरेन्द्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष भारत सिंह रावत, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, श्रीमती कान्ती नेगी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।,  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें