शिक्षक जगदीश प्रसाद ममगांई एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज स्मृति सम्मान से सम्मानित - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

शिक्षक जगदीश प्रसाद ममगांई एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज स्मृति सम्मान से सम्मानित

 शिक्षक जगदीश प्रसाद ममगांई  एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज स्मृति सम्मान  से सम्मानित 

कोटद्वार | आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार की एक गोष्ठी का आयोजन मोटाढाक में किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने अपने गुरु वयोवृद्ध जगदीश प्रसाद ममगाईं को "एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज स्मृति सम्मान" , से सम्मानित किया गया, सम्मान स्वरुप पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किये गए। इस अवसर पर सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि, जगदीश प्रसाद ममगाईं 'शास्त्री' जी एक आदर्श शिक्षक तथा मेरे प्रेरणास्रोत हैं ।

 बीर सिंह ने कहा कि शास्त्री जी सरल, सौम्य,सहज व सबको समता का मार्ग दिखाने का कार्य करते हैं, उम्र के इस पड़ाव में भी वे सबको भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देते हैं ।

शास्त्री जी ने कहा कि सुरेन्द्र लाल आर्य जैसे शिष्य मेरी पूंजी हैं, एक दशक पूर्व भी वे अपने गुरुजनों के  सम्मान में कृतज्ञता सम्मान समारोह आयोजित कर सभी जीवित शिक्षकों व मरणोपरांत भी सम्मानित कर चुके हैं , जो गुरु - शिष्य परंपरा को  मज़बूती प्रदान करती है ।

 गोष्ठि की अध्यक्षता ट्रस्टी बीर सिंह ने तथा संचालन ट्रस्ट के महासचिव  कै. पीएल खंतवाल (सेनि) ने किया । गोष्ठी मे वरिष्ठ नागरिक संगठन के महासचिव रिपुदमन बिष्ट, जनार्दन ध्यानी, विनोद नेगी, नरोत्तम शर्मा ,सुनीता बिष्ट (पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री) व पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें