विश्व शान्ति के निमित्त मनाया संस्थापक का आरोहण दिवस - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 15 जनवरी 2023

विश्व शान्ति के निमित्त मनाया संस्थापक का आरोहण दिवस

 विश्व शान्ति के निमित्त मनाया संस्थापक का आरोहण दिवस


कोटद्वार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय के संस्थापक का आरोहण दिवस को विश्व में स्थायी शान्ति के निमित्त मनाया गया |  कोटद्वार में विद्यालय शाखा की मुख्य संचालिका बी.के ज्योति द्वारा ब्रह्मा बाबा के 54 वें अव्यक्त आरोहरण के अवसर पर विश्व शांति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कोटद्वार के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की अध्यात्म का अर्थ ही स्वयं को पहचानना, स्वयं को जानना ,आत्मा और परमात्मा को जानना है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा की वह आज यहाँ उपस्थित होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पार्षद सौरभ नौटियाल कहा की संस्था के साथ इस कार्य में पूर्ण सहयोग करेंगे। कण्वघाटी महाविद्यालय के प्राचार्य विजय अग्रवाल ने कहा की सभी को आध्यात्मिक ज्ञान से आत्मसात करना चाहिए। ब्रम्हाकुमारी के भाई- बहिन समाज के लिए उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर रहे हैं और विश्व शांति के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर बीके चौहान,रमेश चौहान ने अपने अनुभव साझा किये । कार्यक्रम में बीके ज्योति ने मेहमानों को ईश्वरीय सौगात भेंट की| बीके रेनू बहिन ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर वीके अरुण प्रभा, सत्य माता सरोजिनी, कुसुम, रीना ,रीता, रेनू ,हेमा, अंकिता, सुमन ,वंदना, विजय, सरोज ,अर्चना गर्ग तथा देहरादून से आयी अन्नू उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें