ब्रम्हाकुमारीज के द्वारा ट्राई के सहयोग से चलाया ग्राहक जागरुकता कार्यक्रम
दिल्ली। नार्थ ईस्ट दिल्ली विष्णुनगर के ब्रह्माकुमारीज़ सेण्टर पर टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजयोग टीचर उर्मिला और संजीव गुप्ता मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगो ने इसका लाभ लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश ने बताया की आज का युग इनफार्मेशन का है जिसके पास जितनी ज्यादा जानकारी वो उतना शक्तिशाली है टेलिकॉम सेक्टर में आज बहुत बदलाव आ रहा है, 4 जी के बाद अब 5 जी टेक्नोलॉजी आ रही है तो हमें ख़ुशी भी है लेकिन इस के साथ हमें सावधान भी रहना है चाहे मोबाइल आप्लिकेशन है उसे इनस्टॉल करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लें या फिर ऑनलाइन मार्केटिंग करते समय और फ्रॉड मेस्सगेस से कैसे बचे ये हमें समजना है तथा जानना है। आसन्न खतरे से सबको सावधान करना है और DTH के लिए ट्राई ने एक एप्लीकेशन बनाया है माय चैनल सिलेक्टर आप इसे इनस्टॉल करके मोबाइल से कुंजी को कण्ट्रोल करे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गये सवालों का जबाब मुख्य वक्ता रमेश ने दिये। मुख्य अतिथि संजीव गुप्ता ने कहा कि, जनहित में व्यापक रूप से ऐसे कार्यक्रम कराये जाने चाहिए तभी हम हमेशा जागरूप रहते हुए फ्रॉड या धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें