आशीष बलोधी की अध्यक्षता में हुई कोटद्वार प्रेस क्लब की बैठक - TOURIST SANDESH

रविवार, 27 नवंबर 2022

आशीष बलोधी की अध्यक्षता में हुई कोटद्वार प्रेस क्लब की बैठक

 आशीष बलोधी की अध्यक्षता में हुई कोटद्वार प्रेस क्लब की बैठक

कोटद्वार | कोटद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष बलोधी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हिल्ट्रान कैल्क के सभागार में किया गया | प्रेस क्लब के सचिव राजेश सेमवाल मृदुल ने बताया कि, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, जनपद पौड़ी के अन्तर्गत कार्यरत अधिकृत प्रेस प्रतिनिधियों को कोटद्वार प्रेस क्लब में सदस्यता दी जायेगी | सदस्यता ग्रहण करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 दिसम्बर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है | सदस्यता का नवीनीकरण तथा नई सदस्यता के लिए नागेन्द्र उनियाल की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है | सुभाष चन्द्र नौटियाल, राजेश सेमवाल मृदुल तथा चन्द्रेश लखेड़ा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होगें | 16 तथा 17 दिसम्बर को प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जायेगी तथा 17 दिसम्बर  को अनन्तिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जायेगा | 20 दिसम्बर 2022 को अन्तिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जायेगा इसके बाद चुनाव तिथि घोषित की जायेगी | बैठक में नागेन्द्र उनियाल, कमल बिष्ट, शराफत अली, सुभाष चन्द्र नौटियाल, चन्द्रजीत सिंह बिष्ट, चन्द्रेश लखेड़ा, विवेक बनियाल, नरेश थपलियाल, दिनेश गुसाईं, अरविन्द दुदपुड़ी उपस्थित थे | बैठक का संचालन सचिव राजेश सेमवाल मृदुल ने किया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें