खेल महा कुम्भ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिमली ने फिर फहराया परचम
कोटद्वार/बीरोंखाल। न्याय पंचायत स्तरीय खेल महा कुम्भ में राजकीय जूनियर हाईस्कूल तिमली के विद्यार्थियों ने अपना पूरा दम खम दिखाया। इस खुली प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल तिमली के छात्र सुजल कण्डारी ने लम्बी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, 600 मीटर की दौड़ और खो-ंखो प्रतियोगिता (सभी) में प्रथम स्थान तथा कबड्डी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही कुमारी कोमल कण्डारी ने चक्का फेंक और गोला फेंक में प्रथम स्थान पर रही जबकि कृष कण्डारी खो-ंखो में प्रथम और कबड्डी में द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं दूसरी तरफ सुमित रावत एवं देवेन्द्र जोशी
कबड्डी में द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों के उत्सावर्द्धन के लिए उन्हें विद्यालय की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए। इस अवसर पर एस०एम०सी० अध्यक्ष देवेन्द्र कण्डारी ने विद्यार्थियों की इस प्रकार की प्रतिभागिता के लिए प्रधानाध्यापक सुन्दर लाल जोशी के सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जबकि श्री जोशी ने छात्रों की अच्छी तैयारी का श्रेय अपने सहयोगी शिक्षक मानवेन्द्र लिंगवाल एवं उमेश चन्द्र गौनियाल को दिया। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि खेल हमें बाल सुलभ चंचलता, चपलता, धैर्य, आत्म अनुशासन, पारस्परिक सहयोग और समूह भावना के समुचित विकास को स्वयं में समेटते जीवन पथ पर आगे बढ़़ने की प्रेरणा देते हैं। सच्चा खिलाड़ी अपने जीवन में तनाव से यथोचित दूरी बना कर रखता है। साथ ही विषम परिस्थितियों में अनुकूलन कर लेता है और जीवन में असफलता की स्थिति में भी अवसादग्रस्त होने से बचा रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें