एमकेवीएन स्कूल में मनाया गया स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की रा0से0यो0 इकाई द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय शिविर स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रैली तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाते हुए विद्यालय कैम्पस से कण्वघाटी के लिए रवाना किया गया। स्वयंसेवियो द्वारा रक्तदान रैली में ‘रक्तदान है जीवन सेवा’ एवं ‘यदि करना है कुछ काम चलो करें रक्तदान’ नारों के माध्यम से रक्तदान के प्रति क्षेत्रीय जनता को जागरूक किया गया। तत्पश्चात् भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमशः रेनू दक्ष ने प्रथम स्थान, तमन्ना नेगी ने द्वितीय स्थान एवं मानसी गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रशासन निदेशक विपिन जदली द्वारा स्वयंसेवियों को रक्तदान के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठरी द्वारा भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा स्वयंसेवियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी, रा0से0यो0 के कार्यक्रम अधिकारी विपिन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें