निःशुल्क कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए दो दिन शेष - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 27 सितंबर 2022

निःशुल्क कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए दो दिन शेष

 निःशुल्क कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए दो दिन शेष

बाद में चुकाने पड़ सकते हैं 400 रूपये

पौड़ी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 रमेश कुॅंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ विभाग के तत्वाधान में कोरोना रोधी टीके की एहतियाती खुराक निःशुल्क लगाने के लिये अब सिर्फ दो दिन बाकी बचे हैं। इसके बाद एहतियाती खुराक लगाने के लिये 400 रु0 तक चुकाने पड़ सकते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार के निर्देशों पर 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोरोना रोधी टीके की तीसरी खुराक 15 जुलाई से निःशुल्क देनी शुरु की गयी थी।

       जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि पौड़ी जनपद में 27 सितम्बर 2022 तक कुल 1167063 डोज जनपद में लगाई गई हैं। जिसमें प्रथम डोज 527288, दूसरी डोज 504403, एहतियाती 135372 डोज निःशुल्क लगाई गयी हैं। जबकि जनपद में कुल 135372 एहतियाती डोज ही लग पाई हैं। उन्होंने कहा कि निःशुल्क हाने के बाद भी जनपद पौड़ी में लक्ष्य के सापेक्ष कुल 27 प्रतिशत लोगों को ही एहतियाती डोज ही लग पाई है। उन्होंने कहा कि गाईडलाईन के हिसाब से 30 सितम्बर 2022 तक ही निःशुल्क एहतियाती खुराक लग पायेगी। बताया कि सरकार द्वारा आगे निशुल्क एहतियाती  खुराक आगे लगाये जाने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के निर्देश प्राप्त नही हुए हैं। उन्होने आम जनता से अपील की है कि अजादी के अमृत महोत्सव में लगने वाले निःशुल्क कोविड टीकाकरण का लाभ उठाकर अपना एहतियाती टीका अवश्य लगायें ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें