जूनियर हाई स्कूल तिमली ने ब्लॉक क्रीड़ा रैली में फिर बाजी मारी
कोटद्वार। प्रारम्भिक स्तर की शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में राजकीय जूनियर हाईस्कूल तिमली के क्रीड़ा प्रतिभागियों ने अपना खूब दम खम दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र सूजल कण्डारी ने बालक वर्ग की लम्बी कूद प्रतियोगिता, चक्का फेंक प्रतियोगिता एवं 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कु० कोमल कण्डारी ने बालिका वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा इन दोनों छात्र छात्रों ने अन्य विद्यालयों की तरफ से खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुन्दर लाल जोशी ने छात्र छात्राओं की अच्छी तैयारी के लिए अपने सहयोगी शिक्षकों मानवेन्द्र लिंगवाल एवं उमेश चन्द्र गौनियाल को साधुवाद दिया। साथ ही छात्र-ंछात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में अविरल आगे बढ़़ने की प्रेरणा दी एवं खेल भावना को बनाए रखते हुए आत्म अनुशासन और सह अस्तित्व की भावना पर बल दिया। उन्होंने कहा कि क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाएँ बाल समाज के बहुमुखी
विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। नैतिक बल बढ़़ाने और प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ अपनी अहम भूमिका अदा करती हैं। विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र कण्डारी ने विद्यालय के प्र०अ० सुन्दर लाल जोशी सहित पूरे विद्यालय परिवार को इन उत्कृष्ट छात्र हितैषी प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें