एमकेवीएन स्कूल में हुई कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कार्यशाला - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

एमकेवीएन स्कूल में हुई कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कार्यशाला

 एमकेवीएन स्कूल में हुई कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कार्यशाला

कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में सी0बी0एस0ई0द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कार्यक्रम का शुभांरभ विद्यालय के डायरेक्टर एडमिन विपिन जदली, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी एवं रिसोर्स पर्सन श्रीमती अनिता रतूड़ी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यशाला का विषय लैंगिक संवेदनशीलता रहा। इस ट्रेनिंग में पौड़ी जनपद के 20 विद्यालयों के 54 अध्यापक-ंअध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन, फुटहिल अकादमी ऋषिकेश की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता रतूड़ी रही इस कार्यशाला के द्वारा शिक्षकों में छात्र-ंछात्राओं के साथ लिंग के आधार पर भेदभाव न करना बताया गया। यह कार्यशाला तीन सत्रां में पूरी की गई। इस कार्यशाला में अध्यापक-ंअध्यापिकाओं नें बडे़ ही उत्साह से भाग लिया इस कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें की पोस्टर मेकिंग एवं ‘‘मेरे सपनों का स्कूल बिना किसी लिंग भेदभाव के’’ मुख्य रही। यह कार्यशाला सी0बी0एस0ई के द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार पूर्ण की गई साथ ही कार्यशाला में आये हुऐ सभी शिक्षकों-ंशिक्षिकाओं को प्रमाण-ंपत्र भी वितरित किये गये। कार्यशाला का समापन श्रीमती अनिता रतूड़ी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें