रा०जू०हा० तिमली में खेल कूद प्रतियोगिता में फिर फहराया विद्यालय का परचम - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 17 सितंबर 2022

रा०जू०हा० तिमली में खेल कूद प्रतियोगिता में फिर फहराया विद्यालय का परचम

 रा०जू०हा० तिमली में खेल कूद प्रतियोगिता में फिर फहराया विद्यालय का परचम

कोटद्वार। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी द्वारा पूर्व की भांति संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहा। इसी श्रृंखला में संकुल कोटा में आयोजित होने वाली एक द्विवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं सहित उनके गुरुजनों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल तिमली के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें 600 मीटर की दौड़ और लम्बी कूद में सुजल को प्रथम, कुमारी कोमल को (अंग्रेजी एवं हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता) को प्रथम और कुमारी कनिका को भी लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुन्दर लाल जोशी ने इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दी। साथ ही उन्होंने इन उपलब्धियों का श्रेय अपने दोनों सहयोगियों मानवेन्द्र लिंगवाल एवं उमेश चन्द्र गौनियाल को दिया जिनके अथक प्रयासों से आज विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रगति की ओर अग्रसर हैं। इस अवसर पर एस०एम०सी० अध्यक्ष देवेन्द्र कण्डारी ने इस प्रकार के नवाचारी प्रयासों के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुन्दर लाल जोशी का आभार प्रकट किया। श्री जोशी ने सभी क्रीड़ा प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए बताया कि क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ न सिर्फ शारीरिक, मानसिक विकास में बाल समाज सहित आम युवा समाज के लिए लाभकारी और मनोरंजक होती है बल्कि इससे उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव भी विकसित होता है। उन्होंने खेलों से आत्म अनुशासन, सामाजिक एकता, सामाजिक सद्भावना, सामाजिक समरसता और राष्ट्रधर्म का पालन करने की क्षमता भी विकसित होती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें