सुखरौं पुल को हुई क्षति के लिए जिम्मेदार लोगों पर हो कार्यवाही: उविपा - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 5 सितंबर 2022

सुखरौं पुल को हुई क्षति के लिए जिम्मेदार लोगों पर हो कार्यवाही: उविपा

 सुखरौं पुल को हुई क्षति के लिए जिम्मेदार लोगों पर हो कार्यवाही - उविपा



कोटद्वार | उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने कोटद्वार के सुखरो पुल के क्षतिग्रस्त होने पर खनन माफियाओं और तत्कालीन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा चलाने व क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का खर्च भी वसूल करने की मांग की।

उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन को अवैध खनन की आख्या प्रेषित की जाती रही हैं, मगर पुलिस प्रशासन द्वारा ना तो सिंचाई विभाग की अख्याओं का संज्ञान लिया गया और ना ही लोगों की शिकायतों का संज्ञान लिया गया।

लोगों की उक्त शिकायतों की आज तक जांच गतिमान है और सिंचाई विभाग के आख्यायें फाइलों में दबा दी गई हैं ।

यह बताता है कि पुलिस प्रशासन इस अवैध खनन में पूरी तरह मिला हुआ था और भाजपा के नेता अवैध खनन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माननीय हाईकोर्ट ने भी भाजपा के पूर्व एवं वर्तमान नेताओं को अवैध खनन कारी बताया है ।

खनन के गड्ढों में अब तक 6 बालकों की मौत हो गई है ।

जिसके बाद भी प्रशासन नहीं चेता है और पुलिस प्रशासन ने इन मौतों को रफा-दफा करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि कोटद्वार की जनता को जागरूक होना पड़ेगा नहीं तो अन्य नुकसान के साथ जान माल का नुकसान भी झेलना पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि खनन माफिया, पुलिस प्रशासन और भाजपा के नेता तो पैसा कमा रहे हैं मगर अब कोटद्वार की जनता को 100 मीटर के लिए 5 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है, मगर भाजपा सरकार इसकी जांच कराने की बात तक नहीं कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें