शैक्षिक भ्रमण में छात्राएँ पहुँची हिमालयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि संस्थान
कोटद्वार | राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट काॅलेज एकेश्वर की छात्राएं शैक्षिक भ्रमण के लिए गौरी हिमालयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि संस्थान में पहुंची। भ्रमण के दौरान संस्थान में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ छात्राओं ने इंजीनियरिंग के विभिन्न आयामों को जाना़। विभिन्न प्रयोगशालाओं में प्राचार्यों की मदद से छात्राओं ने जाना कि नाना प्रकार की मशीनें किस तरह से मानवीय जीवन को सरल बनाती हैं। पूरे भ्रमण के दौरान छात्राओं ने पुस्तकालय में भी कुछ समय बिताया जहां उन्होनें विभिन्न पुस्तकों को सरसरी तौर पर देखने के साथ ही सेल्फी भी ली। संस्थान परिसर में ही चल रहे टेली मेडिसिन केन्द्र में भी छात्राओं ने भ्रमण किया जहां पूरे क्षेत्र के लिए दवाइयां निशुल्क दी जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें