अग्निवीर भर्ती के 9 वें दिन टिहरी तथा देहरादून के 3666 युवाओं ने दिखाया दम
कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली का 9वां दिन
कोटद्वार। अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही सेना भर्ती रैली के 9वें दिन, टिहरी गढ़वाल की भिंलगना तहसील और देहरादून की देहरादून, विकास नगर, त्यूणी तहसीलों के 5951 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। इनमें में कुल 3666 उम्मीदवार उपस्थित हुए।
एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। रैली के आयोजन में जिला प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं।
उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें