राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड के दुगड्डा ब्लॉक की नव कार्यकारणी का हुआ गठन
कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के दुगड्डा विकास खण्ड की नव कार्यकारणी का गठन किया गया है। शिक्षक संघ के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन का आयोजन किया गया तथा द्वितीय सत्र में ब्लॉक की नव कार्यकारणी का गठन किया गया। शैक्षिक उन्नयन सत्र की मुख्य वक्ता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, कोटद्वार की शिक्षिका श्रीमती बबीता ध्यानी ने शैक्षिक नवाचार तथा समसमायिक शिक्षा में बालिका शिक्षा पर अधिक जोर देते हुए कहा कि, यदि शिक्षा के लक्ष्य को पूरा करना है तो बालिकाओं को शैक्षिक नवाचार से जोड़ने की आवश्यकता है। शिक्षक डॉ पद्मेश बुडाकोटी ने विद्यालयों में संसाधनों तथा शैक्षिक परिवेश पर कार्य किये जाने की आवश्यकता बतायी। शैक्षिक उन्नयन सत्र में राकेश मोहन ध्यानी द्वारा रचित पुस्तक ‘‘शैक्षिक समग्रता : विमर्श और चिंतन’’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए संयुक्त निदेशक, एससीईआरटी प्रदीप रावत ने कहा कि, समग्र शिक्षा के लिए शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता तथा शिक्षा में प्राद्यौगिकी पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी डॉ आनन्द भारद्वाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत, मदन सिंह रावत, जिला मंत्री मनमोहन चौहान, जिला अध्यक्ष जयदीप रावत, संरक्षक मेहरबान सिंह भण्डारी, ब्लाक अध्यक्ष अब्बल रावत, संगठन मंत्री राजेन्द्र कुमार भण्डारी, महामंत्री आशीष खर्कवाल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह रावत ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं की शानदार प्रस्तुति सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गान से किया गया। इस कार्यक्रम का निर्देशन शिक्षिका सुमन लता रावत, परीक्षा भण्डारी, सुषमा नेगी तथा संगीत शिक्षिका रिंकी डबराल ने किया।
ब्लाक कार्यकारणी के नव पदाधिकारी
ब्लाक अध्यक्ष - बिजेन्द्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष -कांति बल्लब शास्त्री, विमला तड़ियाल(महिला), ब्लाक मंत्री- ललित मोहन काला, मंत्री- संजय रावत, संयुक्त मंत्री- नीरज कुमार कमल, मंजू नेगी(महिला), आय-व्यय निरीक्षक- अरविन्द कुमार थपलियाल ब्लाक के नवपदाधिकारी नियुक्त हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें