अग्निपथ योजना के तहत् अग्निवीर बनने क लिए दूसरे दिन भी युवाओं ने दिखाया दमखम ने
सेना भर्ती रैली, कोटद्वार - दूसरा दिन
कोटद्वार। एडीजी भर्ती मेजर जनरल एन एस राजपुरोहित ने एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों के लिए, कोटद्वार में हो रही सेना भर्ती रैली का दौरा किया। मेजर जनरल राजपुरोहित ने रैली के दूसरे दिन की पहले दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रैली की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। दूसरे दिन के लिए चमोली जिले की 4 तहसीलों और जिला उत्तरकाशी की 3 तहसीलों के 5943 अभ्यार्थियों पंजीकरण कराया था। इसमें कुल 4948 अभ्यार्थी ही उपस्थित हुए।
बारिश से होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा असेंबली एरिया और मार्शलिंग एरिया में 6000 उम्मीदवारों और 3000 उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए आधुनिक आश्रयों की स्थापना की गई है। इसके अलावा बारिश की स्थिति में रैली आयोजित करने के लिए अधिकतम उपाय किए गए हैं। बारिश के मद्देनज़र रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के परिवहन और आवाजाही में आसानी के लिए जिला प्रशासन द्वारा रैली स्थल के निकास पर बसों की भी व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य में कुल 63360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। उत्तराखण्ड में अग्निवीर भर्ती के लिए कोटद्वार तथा रानीखेत दो केन्द्र बनाये बनाये गये हैं।
ज्ञात हो कि, इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हुई थी | अभ्यार्थियों ने joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन किया | अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए 19 अगस्त से 31 अगस्त तक देशभर में विभिन्न केन्द्रों पर 80 रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। सफल उम्मीदवार 16 अक्तूबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में बैठेंगे। दिसंबर में चुने गए 25 हजार अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें