मितेश्वर आनंद का कहानी संग्रह हैंडल पैंडल पर हुई चर्चा
देहरादून। लेखक मितेश्वर आनंद द्वारा रचित कहानी संग्रह हैंडल पैंडल पर संवाद और परिचर्चा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तरांचल प्रेस क्लव में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने लद्यु कहानी संग्रह की सराहना करते हुए कहा कि, वर्तमान दौर में जबकि, पढ़ने के प्रति आमजन का रूझान कम हुआ है ऐसे समय यह कहानी संग्रह एक नई उम्मीद बन कर आया है, बचपन से सीधे जुड़े होने के कारण यह कहानी संग्रह आम-आदमी के बचपन का परिचय कराता है। यही इस कहानी संग्रह की विशेषता है।
इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह नेगी, दुर्गेश पंत, डॉ अधेर, कल्याण सिंह रावत ’मैती’, सच्चिदानन्द भारती, शान्ति प्रसाद नौटियाल, रमेश भट्ट,अन्नू पंत, कव्यांश प्रकाशक के प्रबोध उनियाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन गणेश खुकसाल ’गणी’ ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें