26 असहाय बच्चों को वितरित की सहायता राशि
कोटद्वार। उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार में तत्वावधान में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कोटद्वार में 26 मातृ-पितृ विहीन बच्चों को द्वितीय छमायी किस्त 3000 रू0 के साथ स्कूल बैग, लेखन सामाग्री आदि वितरित की गयी । ज्ञात हो कि, उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार प्रति वर्ष प्रदेश के मातृ-पितृ विहीन बच्चों को सालाना 6000 रू0 की राशि प्रदान करता है। नेमि चन्द जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश एलाबादी तथा विशिष्ट अतिथि गोविन्द लढा थे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सत्य प्रकाश थपलियाल ने कहा कि, उनकी संस्था निर्धन होनहार मातृविहीन-पितृविहीन बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है। समाज में आज भी गरीबी, भूखमरी, अशिक्षा तथा उत्तम स्वास्थ्य का अभाव है। एक स्वस्थ समाज के निमार्ण में हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है अतः हमें मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने दानीदाताओं का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सबके सामूहिक प्रयास से ही यह परम पुण्य कार्य सम्पन्न हो पा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता मधवाल, प्रधानाचार्य लखपत राज कुकसाल, कै. पी.एल. खन्तवाल, पूर्व प्रधानाचार्य भुवन मोहन गुसांई, सुरेन्द्र लाल आर्य, प्रकाश कोठारी, रेणुका गुसांई, एस.एन. नौटियाल, प्रवेश नवानी, जनार्धन प्रसाद ध्यानी, महेन्द्र अग्रवाल, सुनील रावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय पाल सिंह रावत ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें