पौधरोपण कर मनाया हरेला - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

पौधरोपण कर मनाया हरेला

 पौधरोपण कर मनाया हरेला

कोटद्वार | राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज कोटद्वार में पौधरोपण कर हरेला दिवस मनाया गया | पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ही प्रधानाचार्या, अध्यापिकाओं तथा छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रागंण में विभिन्न प्रजाति के फलदार वृक्षों तथा फूलों की प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया | हरेला के अवसर पर आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में फलदार वृक्षों में जामुन, नीबू, लीची, आंवला, अमरूद तथा फूलों की प्रजाति में गुलाब, गुडहल, लिली, सदाबहार, गेंदा आदि प्रकार की प्रजातियों का रोपण किया गया | इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता मधवाल ने कहा कि, लोकपर्व हरेला हमें पर्यावरण का संदेश देता है | इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुनीता मधवाल, एसएससी के अध्यक्ष अमित कुमार, शिक्षिका बबीता ध्यानी, उमा रावत, ईको क्लब प्रभारी निरूपमा बिष्ट, रंजना कुकरेती, विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने भाग लिया |  इस अवसर पर पौधसंरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गयी |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें