21 मई को किया जायेगा मैराथन दौड़ का आयोजन
पौड़ी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला खेल विभाग के तत्वावधान में 21 मई, 2022 को कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने दी उन्होंने बताया कि मंडल मुख्यालय पौड़ी में आगामी 21 मई को युवा कल्याण विभाग के सहयोग से खेल विभाग द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रातः 09ः30 बजे कंडोलिया से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों वर्गो में प्रथम पांच विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान भी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें