एमकेवीएन स्कूल में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा साथ मिलकर तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विपिन जदली ने सभी छात्र-छात्राओं को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में समझाया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक नितिश कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर एक जनजागरूकता रैली निकाली गई इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने नारों के द्वारा क्षेत्रवासियों को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनील कुमार सैनी, जूनियर कॉर्डिनेटर श्रीमती रेखा देवी, प्राईमरी कॉर्डिनेटर श्रीमती पुष्पा केष्टवाल, विजयपाल नेगी, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें