रा०जू०हा०स्कूल तिमली में वितरित हुई निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं अभ्यास पुस्तिकाएँ - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

रा०जू०हा०स्कूल तिमली में वितरित हुई निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं अभ्यास पुस्तिकाएँ

  रा०जू०हा०स्कूल तिमली में वितरित हुई निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं अभ्यास पुस्तिकाएँ

कोटद्वार। राजकीय जूनियर हाई स्कूल तिमली में आयोजित एक सादे  कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निःशुल्क पुस्तकों का वितरण विद्यार्थियों को किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष देवेन्द ्रकण्डारी ने अपनी महत्व पूर्ण भूमिका अदा की। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों द्वारा अपने विद्यार्थियों को अपनी ओर से अभ्यास पुस्तिकाएँ प्रदान किया। अच्छा अनुभव रहा है। इससे न सिर्फ छात्र-छात्राओं की पाठ्य सामग्री में एकरूपता बनी रहतीह ैबल्कि छात्रों के अभिभावकों पर नवीन सत्र में पड़ने वाला आर्थिक दबाब भी घटता है।विद्यालय परिवार के प्रतिनिष्ठा भाव और समर्पण के लिए एस०एम०सी० अध्यक्ष ने समस्त गुरूजनों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और विद्यालय विकास का श्रेय सभी शिक्षकों को प्रदान किया।इस अवसर पर पंकज वरण चन्दोला ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करत ेहुए उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएँ दी। साथ ही मानवेन्द ्रलिंगवाल ने सभी छात्रों को पूरी निष्ठा के साथ नवीन शैक्षिक सत्र में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उमेश गौनियाल ने विद्यालय परिवार द्वारा पूर्व सत्र में किए गए नवाचारी प्रयासों की सराहना की।

शिक्षक सुन्दर लाल जोशी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन ने कहा कि आज के विद्यार्थी को ही भविष्य का सुसंस्कृत नागरिक बननाहै।इसके लिए उन्ह ेंपूर्ण मनोयोग से अध्ययन करना होगा।इसी सन्मार्ग पर चल कर प्रत्येक विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदाकर सकती है और आदर्श नागरिक के रूप में राष्ट्रीय हितचिंतन की दिशा में कार्य कर सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें