05 जून से 12 जून तक होगा योग साधना शिविर को आयोजन - TOURIST SANDESH

शनिवार, 19 मार्च 2022

05 जून से 12 जून तक होगा योग साधना शिविर को आयोजन

 05 जून से 12 जून तक होगा योग साधना शिविर को आयोजन

कोटद्वार। आगामी 5 जून से 12 जून तक कण्वाश्रम में योग साधना शिविर को आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी केन्द्रीय आर्य युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल आर्य तथा वैदिक आश्रम गुरूकुल महाविद्यालय कण्वाश्रम के संस्थापक डॉ विश्वपाल जयन्त ने एक प्रेस वार्ता में दी। डॉ अनिल आर्य ने बताया की युवाओं को संस्कारवान बनाने तथा चरित्र निर्माण के लिए देश के विभिन्न स्थानों पर ग्रीष्म कालीन अवकाश में चरित्र निर्माण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कण्वाश्रम सहित दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, यमुनानगर, जीन्द, जम्मू, हजारीबाग, करनाल, इन्दौर, बहरोड़ आदि देश के 20 स्थानो पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 

इस अवसर पर आर्य समाज के संरक्षक आनन्द आर्य, मंत्री हिमांशु आर्य आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें