एक्सपोर्ट कन्कलेव का किया आयोजन
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्यातकों एवं सम्बन्धित स्टेक होल्डर्स के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में मै० सिम्पैक्स फार्मा प्रा०लि०, ग्रोथ सेन्टर सिगड्डी, कोटद्वार के सभागार में एक्सपोर्ट कन्कलेव का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उनके द्वारा एक्सपोर्टरों से अपेक्षा की गयी कि वे एक्सपोर्ट के सम्बन्ध में अपनी समस्याओं से लिखित रूप में अवगत करा दें, ताकि सक्षम स्तर से उसका निस्तारण कराया जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार को निर्देशित किया गया कि निर्यातकों एवं उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह की 15 तारीख को ऑनलाईन माध्यम से बैठक का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। भारत के स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ पर वाणिज्य विभाग भारत सरकार द्वारा दिनांक 20 से 26 सितम्बर, 2021 के मध्य ‘वाणिज्य सप्ताह‘ का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर सहायक महानिदेशक डी०जी०एफ०टी० भारत सरकार चमन लाल द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन हेतु लागू विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जनपद को उसकी क्षमता के अनुसार निर्यात को प्रोत्साहित कर एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने का है तथा भारत सरकार द्वारा निर्यात प्रोत्साहन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को जनपद में निर्यात की संभावना के अनुरूप उपयोग में लाने की आवश्यकता है। एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने हेतु एक्सपोर्ट काउन्सिल की भूमिका मुख्य है। इसके अलावा उनके द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा इण्डिया ट्रेड मैप पर एस्पोर्ट सम्बन्धी समस्त जानकारी उपलब्ध है, जिसका उपयोग एक्सपोर्टर कर सकते हैं।
महाप्रबन्धक जिल उद्योग केन्द्र कोटद्वार मृत्युंजय सिंह ने अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड राज्य में सक्षम एवं अनुकूल विदेशी व्यापार एवं निर्यात संवर्धन हेतु जिला स्तर पर निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रणनीति तैयार करने एवं उसके कियान्वयन के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है। जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति का उदेश्य एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिए विशिष्ट संस्थान की भूमिका का निर्वहन करते हुए जनपद के लिए एक्सपोर्ट प्लान तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन करना है, ताकि जनपद से निर्यात में संवर्धन किया जा सके। जनपद में एक्सपोर्ट हेतु सम्भावित वस्तुओं एवं सेवाओं के रूप में फार्मा, हर्बल उत्पाद, हर्बल एक्सट्रेक्ट, हैण्डीक्राफ्ट, रूरल टूरिज्म, काष्टकाफ्ट पर फोकस किया जा रहा है।
इस अवसर पर उद्योग संघ सिंगड्डी कोटद्वार के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, उद्योग संघ जशोधरपुर के अध्यक्ष सुभाष कुकरेती, मुख्य प्रबन्धक एस०बी०आई० कोटद्वार सुशांत गोयल, डी०डी०एम० नाबार्ड भुपेन्द्र सिंह, सिम्पैक्स फार्मा प्रा०लि० आलोक, एल्डेको पैनल्स अंशुल गोयल, मै० हिमालयन हरबेरिया विनोद चौहान, इण्डिका कैमिकल्स प्रा०लि० जगमोहन बुडाकोटी, मै0 नैक्टरफाईटोकेम प्रा०लि० झण्डीचीड कोटद्वार देवेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें