केनरा बैंक ने छात्राओं को प्रदान किया वित्तीय अनुदान - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 16 अगस्त 2021

केनरा बैंक ने छात्राओं को प्रदान किया वित्तीय अनुदान

केनरा बैंक ने छात्राओं को प्रदान किया वित्तीय अनुदान

कोटद्वार । केनरा बैंक की सतपुली शाखा ने विद्या ज्योति योजना के तहत् ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय अनुदान प्रदान करने की पहल की है। केनरा बैंक में यह योजना वर्ष 2013 से भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर को विनम्र श्रंद्वाजलि के रूप तथा ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने लिए कॉपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस. आर.) के तहत् वित्तीय अनुदान प्रदान किया जाता है।योजनांतर्गत इस वर्ष केनरा बैंक की पौड़ी गढ़वाल जिले की सतपुली शाखा ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय, सतपुली की पांच छात्राओं को वित्तीय अनुदान प्रदान किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उमा श्रीवास्तव ने बताया कि, केनरा बैंक की सतपुली शाखा के प्रबन्धक अभिषेक उनियाल द्वारा कुमारी दामिनी(कक्षा 6) को 2500 रू0, कुमारी साक्षी (कक्षा 7) को 2500 रू0, कुमारी रश्मि (कक्षा 8) को 5000 रू0, कुमारी दिया (कक्षा 9) को 5000 रू0, कुमारी रजनी (कक्षा 10) को 5000 रू0 का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें