पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित स्मारिका प्रयास का विमोचन सम्पन्न
कोटद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित साप्ताहिक पत्र दुंदुभि की वार्षिक पत्रिका प्रयास का विमोचन किया गया। लैंसडाउन वन प्रभाग के सभागार अरण्यक भवन में आयोजित कार्यक्रम में वनक्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल, लोकसंहिता के सम्पादक विभु ग्रोवर, जयन्त के सम्पादक नागेन्द्र उनियाल, दुंदुभि के सम्पादक सुधीन्द्र नेगी तथा कोटद्वार नगर निगम के पार्षदगणों की उपस्थिति में पत्रिका का विधिवत् रूप से विमोचन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने रोपित पौधों के संरक्षण पर जोर दिया। जयन्त के सम्पादक नागेन्द्र उनियाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, हमारा प्रदेश पर्यावरण संरक्षण में देश के अग्रणी प्रदेशों में सुमार है परन्तु इसके लिए प्रदेशवासियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। स्थानीय जनों को वनों के हक-हकूकों से दूर रखा गया है। वनां के बेहतर प्रबन्धन के लिए स्थानीय जनों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर पत्रकार अजय खन्तवाल, सुभाष चन्द्र नौटियाल, अनुपम भारद्वाज, विकास आर्य, हिमांशु बडोनी, महावीर सिंह, प्रवीन थापा, पार्षद राकेश बिष्ट, विपिन डोबरियाल, जगदीश महेरा, सुखपाल शाह, अमित नेगी, पर्यावरण प्रेमी राजेन्द्र जजेड़ी सहित वन विभाग के कर्मचारीगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें