मदद के बढ़ते हाथ - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 28 मई 2021

मदद के बढ़ते हाथ

 मदद के बढ़ते हाथ

पौड़ी। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल में कोरोना से लड़ाई लड़ने हेतु आम से लेकर खास हर कोई कोविड राहत सामाग्री उपलब्ध कराकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम आज उत्तराखण्ड मूल के वर्तमान में दिल्ली निवासरत युवाओं ने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे को व्यक्तिगत रूप से 03 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर, 150 ऑक्सीमीटर तथा 500 दवाई किट गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराई। कोरोना से लड़ने के लिए युवाओं की इस अभिनव पहल का जिलाधिकारी ने स्वागत करते हुएं कहा कि सभी को इस महामारी मे अपना सहयोग करना चाहिए। कोरोना से लड़ने के लिए सामाग्री उपलव्ध कराने वालों में राजेश पंत, अनिल रावत तथा मनमोहन सिंह खत्री शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें