संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर याद किया - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर याद किया

 संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर याद किया

 कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती को धूमधाम से मनाते हुए उनके बताये आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। 

गढवाल टाकीज स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। वक्ताओं ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर एक बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, उन्होंने संविधान का निर्माण कर समाज के हर वर्ग को संविधान में समान अधिकार देते हुए समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते संविधान की मूल अवधारणा को ध्वस्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। इस मोके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, बलवीर सिंह रावत, श्रीमती नीलम रावत, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमचंद्र पंवार, महावीर सिंह रावत, रमेश खंतवाल, सुनील सेमवाल, धीरेन्द्र भंडारी, हरेन्द्र पुंडीर, श्रीमती पूजा त्यागी, जितेन्द्र भाटिया, जीतेन्द्र बिष्ट, बृजपाल सिंह मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें