सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं के निदान की पहल
कोटद्वार। द्वारीखाल के ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के साथ चैलूसैंण में एक बैठक आयोजित की। बैठक में क्षेत्र के 25 सरकारी सस्ता गल्ला व्रिकेताओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में सरकारी सस्ता गल्ला व्रिकेताओं ने समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख से अनुरोध किया। प्रमुख ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए दूरभाष पर जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी से वार्ता कर सरकारी सस्ता गल्ला व्रिकेताओं की समस्याओं के समाधान हेतु निवेदन किया। जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी ने क्षेत्र के गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए पहल करने की बात कही।
विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को कोविड-19 के अन्तर्गत राशन वितरण में अच्छा कार्य करने के लिए प्रमुख ने सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने सर्वसम्मति से निम्न पधाधिकारियों का चुनाव भी किया
अध्यक्ष- राजेन्द्र प्रसाद डबराल, उपाध्यक्ष- गजेन्द्र सिंह रावत, मंत्री- सुबोध सिंह, संयुक्त मंत्री- भगवती प्रसाद, कोषाध्यक्ष- सुखवीर सिंह बिष्ट, सम्प्रेक्षक- धर्मेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी-संजय भट्ट, सदस्य-परमवीर सिंह, दिलबर सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह आदि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें