मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया
कोटद्वार। हरिद्वार कुम्भ में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कोरोना नेगेटिव रिर्पोट की अनिवार्यता समाप्त किये जाने पर प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड ने खुशी व्यक्त की है। प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है मुख्यमंत्री ने प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड की मांग का संज्ञान लेते हुए ही ये छूट प्रदान की है। मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांग का संज्ञान लिए जाने पर प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि छूट मिलने से हरिद्वार कुम्भ की दिव्यता और भव्यता की श्रीवृद्धि होगी। मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने वाली बैठक में प्रदेश मंत्री प्रेम कुमार, व्यापारी हरेन्द्र रावत, नीरज बुड़ाकोटी, विपिन रौतेला, राहुल सिंह, राजू जोशी, अनुज बिष्ट, रवि सैनी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें