डेंगू की रोकथाम के लिए करें उपाए - हेमलता नेगी, महापौर कोटद्वार - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 22 जुलाई 2020

डेंगू की रोकथाम के लिए करें उपाए - हेमलता नेगी, महापौर कोटद्वार

डेंगू की रोकथाम के लिए करें  उपाए -  हेमलता नेगी

  

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। 
नगर निगम के सभागार मेंं आयोजित बैठक में महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि आने समय में डेंगू का प्रकोप बढने की संभावना बढ़ गयी है, कहा कि डेंगू का मच्छर हमेशा साफ पानी में ही पनपता है, उन्होंने सफाई निरीक्षकों से प्रत्येक वार्ड में नियमित फॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवाई का छिडकाव किये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार करने, पम्पलेटों के माध्यम से डेंगू से होने वाले खतरों एवं बचाव को लेकर घर-घर बांटे जाने के निर्देश दिये, इसके अलावा नगर क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आसमान में उड़ता हुआ बैलून लगाने का भी निर्णय लिया गया। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को बरसाती पानी की समुचित निकासी का प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसात में अधिकांश जगहों पर पानी इकठ्ठा हो रहा है, जिससे डेंगू का मच्छर पनपने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में नालियों की सफाई, कूड़े का नियमित निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। महापौर ने नगर आयुक्त को तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने के एवं औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। ताकि अधिकारियों के कार्य क्षमता एवं वास्तविक स्थिति का भी आकलन किया जा सके। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सोवेंन्द्र चौधरी, नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक एस़क के बडथ्वाल, डा़ शारंग मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें