नए युग की सामाजिक नेटवर्किंग-पर छात्र- छात्राओं द्वारा मंथन
सीबीएसई के क्षेत्राधिकारी रहे मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल्स मीट का भी आयोजन
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी द्वारा विद्यालय के संस्थापक पू0 महाराज देवी प्रसाद कोठारी जी की स्मृति में अन्तर राज्जीय अंग्रेजी वाद-ंविवाद प्रतियोगिता एवं अंग्रेजी आईक्यू कोन्टेस्ट काआयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत भाशण एवं वेद पाठ के साथ मुख्य अतिथि रणबीर सिंह (श्रेत्रिय अधिकारी देहरादून, सीबीएसई), विशिष्ट अतिथि डॉ0 आर. पी. ध्यानी जी, सिटी कोर्डिनेटर नीना घिलड़ियाल, विद्यालय की षिक्षा निदेशिका सिंधु कोठारी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । प्रतियोगिता में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल, स्कोलर्स एकेडमी, एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल कण्वघाटी, बलूनी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ अकेडमी, बाल भारती स्कूल, टी0सी0जी पब्लिक स्कूल, हैप्पी होम पब्लिक स्कूल, द डैफोडियल पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, नवयुग पब्लिक स्कूल, आर.सी.डी. पब्लिक स्कूल, मदर लैण्ड़ अकेडमी तथा एमकेवीएन सिनियर सेकेण्डरी स्कूल ने प्रतिभाग किया । 2009 से लगातार अंग्रेजी में होने वाले इस वाद-ंविवाद प्रतियोगिता में इस बार
‘न्यू ऐज सोषल नेटवर्किंग-ं ए बून आर बेन‘ विषय पर विचार रखे गये। निर्णायक मंडल के सदस्य पूर्व महाप्रबंधक पंजाब नेषनल बैंक श्री हरि सिंह भण्डारी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री एस.पी कुकरेती जी एवं पूर्व प्रधानाचार्य श्री ओ.पी.एस नेगी जी द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के िंप्रस कुकरेती व
भूमिका सति ने प्राप्त करते हुए 5100 रू0 नकद, मंथन कप तथा स्वर्ण पदक अपने नाम किया, द्वितीय स्थान पर टी.सी.जी पब्लिक स्कूल की ज्योतिका व मयंक कुमार ने 2100 रू0 नकद, रनर टॉफी और रजत पदक प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर बाल भारती स्कूल के प्रजकता सिंह व श्रेया सिंह ने 1100 रू0 की धनराषि एवं कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में िंप्रंस कुकरेती को मंथन-ं 2019 का बेस्ट स्पीकर चुना गया। वहीं दूसरी तरफ अंग्रेजी आईक्यू कोन्टेस्ट कक्षा तीन से दसवीं तक के छात्र-ंछात्राओं के लिए आयोजित की गई जिसमें कि ग्लोबल भाशा अंग्रेजी में बच्चों की पकड मजबूत बनाने के लिए व्याकरण सम्बन्धित मल्टिपल च्वाइस प्रश्नोंत्तरी के
माध्यम से आकलन किया गया । इस प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 150 छात्र-ंउचयछात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कोन्टेस्ट में तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल की ईरा चन्दोला, द्वितीय स्थान षौर्य षर्मा स्कोलर्स एकेडमी तथा तीसरी स्थान आयुष नेगी बाल भारती ने प्राप्त किया । कक्षा चौथी की दिव्यांषी ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, अष्विन जदली द डैफोडियल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा अद्रिका भण्डारी सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा पॉचवी की अनुषका रावत सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल ने प्रथम स्थान, तेजस जोषी ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान एंव अभिनव काला सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा छंठी के ईशांत कुमार द डैफोडियल पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, षिवम ध्यानी ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान एवं कनिष्का सिंह सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा सातवीं की प्रिया बिश्ट बाल भारती स्कूल प्रथम स्थान, आष्मि पुण्डीर सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल द्वितीय स्थान, अंतरा कुकरेती सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा आठंवी के अभिजीत रावत सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल प्रथम स्थान, आस्था खंतवाल सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल द्वितीय स्थान तथा शिवांगी केंथोला द डैफोडियल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा नवीं से सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल के शोमांस गोयल प्रथम, समिक्षा बिश्ट द्वितीय तथा एमकेवीएन सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल की आँचल चौधरी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा दसवीं के देवांश जेन ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान, षोनिल नेगी सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल द्वितीय स्थान एवं नेहा काला ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहीं। सभी प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र व मेडलस प्रदान किये गये एवं सभी टीम मैनेजर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यां ने अपनी उपस्थिति देकर एमकेवीएन परिवार को गौरवांगित किया। मुख्य अतिथि रणबीर सिंह जी ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविश्य की कामना की । उन्होंने अपने उदबोधन में मंथन जैसे उत्कृश्ट कार्यक्रम को छात्र-ंछात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अहम बताया। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाष कोठारी ‘भारतीय‘ ने सभी उपस्थित आगन्तुकों को धन्यवाद दिया एवं छात्र-ंछात्राओं को प्रजनटेशन स्किल्स एवं ग्लोबल भाषा अंग्रेजी पर मजबूत पकड बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, वीना बलूनी, विपिन जदली, विपिन रावत, पुष्पा केष्टवाल, रेखा देवी, कविता रावत, राखी नेगी, संगीता ध्यानी, शिखा रावत एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन शिवांगी रावत, नितिश कुमार, आदित्य पाल, रिया बहुखंडी, जाहन्वी थापा, कशिश गुसांई, स्वाति अधिकारी एवं तमन्ना नेगी ने किया। एक दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एमकेवीएन परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई रनबीर िंसंह के साथ प्रिंसिपल्स मीट का आयोजन भी किया गया, जिसमें अलग-ंअलग विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने रणबीर सिंह के समक्ष विभिन्न विषयों जैसे सीबीएसई परिक्षाओं में होने वाले बदलाव, विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेष सम्बन्धित होने वाली परेषानियां, फिट इण्डिया विषयों पर चर्चा की। इसके साथ ही क्षेत्रिय अधिकारी ने इसी माह में बोर्ड में बैठने वाले छात्रों के साथ परिचर्चा करने की बात कही और यह भी घोषणा करी कि बहुत जल्द कण्वनगरी-ंकोटद्वार में बोर्ड परिक्षाओं के लिए मूल्याकंन नोडल सेंटर स्थापित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें