आयुष कुकरेती को गणतंत्र दिवस परेड़ का निमंत्रण
97.4 प्रतिशत अंक के साथ एमकेवीएन के टॉपर रहे आयुष
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेंड़री स्कूल कण्वघाटी, कण्वनगरी-ंकोटद्वार के छात्र आयुष कुकरेती को वर्ष 2019 की बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड़ परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 2020 में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड़ के शुभावसर पर प्रधानमंत्री साथ बैठने हेतु आमंत्रित किया गया है। इस केबिन में संपूर्ण भारतवर्ष से 100 टॉपर्स को स्थान दिया गया है। नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक एमकेवीएन से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र आयुष ने बगैर किसी कोचिंग या ट्यूशन लिए यह मुकाम हासिल किया। उदयरामपुर भीम सिंहपुर निवासी आयुष कुकरेती के पिता श्री योगेश कुकरेती पेशे से शिक्षक हैं, जबकि माता रश्मि कुकरेती गृहणी है। आयुष कुकरेती का बड़ा भाई वैभव कुकरेती भी पिछले साल विद्यालय का टॉपर रहा है। आयुष कुकरेती ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है। आयुष कुकरेती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के मैनेजमेंट, शिक्षकों के कठिन परिश्रम तथा अपने माता-पिता को दिया है।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है। विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी ने आयुष कुकरेती उनके अभिभावक व समस्त विद्यालय परिवार को बधाई प्रेषित की तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आयुष से प्रेरित होकर अपने भविष्य के सवाँरने की अपिल की है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय परिसर के मोटो अनुशासन व शिक्षा पर दिए जाने वाले विशेष महत्व के कारण शिक्षा ग्रहण हेतु उचित वातावरण की उपलब्धता इस प्रकार के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाता है। सीबीएसई द्वारा भेजी गई जानकारी को प्राप्त कर आयुष व उसके परिवार में हर्षाल्लास की लहर दौड़ पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें