कोटद्वार को मिली विकास की सौगात
ईको टूरिज्म पार्क/रिसार्ट, कार्बेट नेशनल पार्क के लिए खुले दो गेट
कल होगा लालढांग-चिल्लरखाल का उद्घाटन
सूबे के वन एवं पर्यावरण, श्रम एवं सेवायोजन,कौशल विकास एवं आयुष व आयुष शिक्षा, काबीना मंत्री डॉ0 हरक सिह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोटद्वार सनेह में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में जायका परियोजना के तहत ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन रिजोर्ट के निर्माण कार्य, दुगड्डा सैन्धीखाल मार्ग पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क प्रवेश द्वार तथा कोटद्वार सनेह मार्ग पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क प्रवेश द्वार के कार्य का उपस्थित गणमान्य के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जबकि रिजोर्ट का विधिवत पूजा के साथ नीव की ईट रखी गई। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत ने कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। गूलर झाला में भी करीब 25 करोड़ की लागत से एक ओर रिजोर्ट बनाने जा रहे हैं। वन भूमि हस्थान्तरण हेतु नोडल अधिकारी नामित कर कार्य में तेजी लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज ओर कल कोटद्वार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जो आने वाले समय में मील का पत्थर के रूप में शामिल होगा। जिसकी कल्पना हम सब ने मिल कर भी नही की होगी। यह बात मंत्री डॉ0 हरक सिह रावत ने आयोजिक कार्यक्रम का सबोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि दुनिया कि कोटद्वार एक ऐसा शहर है जो दो कार्बेट एवं राजाजी नेशनल पार्क के मध्य स्थित है। ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन/रिजोर्ट की स्थापना कर क्षेत्र में मौजूद विभिन्न प्रकार के जीव जन्तु पक्षी प्रेमियों को उन्हे देखने का मौका मिलेगा वहीं स्थानीय स्तर पर ही लोग रोजगार से जुडेगें। कहा कि इससे करीब 10 हजार लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुडेगें। स्थानीय उत्पाद से लेकर बाजार के सामाग्री विक्रय को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि समस्त कार्य पूर्ण कर निर्माण कार्य के शुभारंभ पर ही शिलान्यास करेंगे। जिससे कार्य को गति मिलने के साथ लोगों को सुविधा मिल सके। कहा कि रिजोर्ट को दुनिया की आधुनिकतम तकनीक से बनाये जा रहे है। जो कि आठ माह में बनकर तैयार हो जायेगा। रिजोर्ट में आने वाले लोगों के लिए विभिन्न देशों के व्यजंन भी उपलब्ध होगी। उन्होने गांव के समस्त रास्ते सडके नालियॉ को शीघ्र दुरस्त करने को कहा। जबकि सनेह के रास्ते को दुरस्त करने एवं रपटे के स्थान पर पुलिया बनाने तथा आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार को बाने का कार्य शुरू किये जाने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का प्रतिफल आज यहां के जनमानस को प्रदेश के पहला ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन/ रिजोर्ट के रूप में मिल रहा है। जिसकी उन्होने सम्पूर्ण लोगों को बधाई दी।
ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन/रिजोर्ट के निर्माण कार्य लागत करीब 20 करोड़, दुगड्डा सैन्धीखाल मार्ग पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क प्रवेश द्वार करीब लागत 25 लाख तथा कोटद्वार सनेह मार्ग पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क प्रवेश द्वार लागत 25 लाख के करीब बतायी गई है।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिह, सीपीडी जायका अनुप मलिक, उमेश त्रिपाठी, सर्वेश कुमार, सुशीला डोबरियाल, जीत सिह पटवाल,गजेन्द्र मोहन धस्माना सहित आम जनमानस एवं जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें