- TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

कोटद्वार को मिलेगी विकास की सौगात

खुलेगा इको टूरिज्म पार्क, बनेगा लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग

कोटद्वार। कोटद्वार विकास को नए पंख लगने वाले हैं कोटद्वार में शीघ्र ही इको टूरिज्म पार्क तथा लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत के ओएसडी विनोद रावत ने  पत्रकार वार्ता में दी। श्री रावत ने बताया कि 15 तारीख को सनेह में इको टूरिज्म पार्क का शिलान्यास किया जायेगा। पार्क में एक अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का रिसोर्ट बनाया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के विभिन्न देशों के अर्न्तराष्ट्रीय व्यंजन परोसे जायेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पार्क को अत्याधुनिक ढंग से विकसित किया जायेगा तथा देशी-विदेशी पर्यटकों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर को लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण के लिए शिलान्यास किया जाएगा तथा इस पर चार पुलों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि बहुप्रतिक्षित लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की सभी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। ज्ञात हो कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग वन नियमों के आढे लम्बे समय से निर्माणाधीन था। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में मार्ग का 3 कि.मी. का डामरीकरण किया जाएगा तथा 4 पुलों का निर्माण किया जाएगा। पुलों की ऊंचाई 5 मीटर से ऊपर रखी जाएगी  ताकि हाथी सहित सभी जंगली जानवरों को आने जाने में कोई असुविधा न हो। इस मार्ग का निर्माण मई 2019 तक तथा ऑल वेदर रोड़ की तर्ज पर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें