- TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 19 सितंबर 2018

8 किलोमीटर की ट्रेकिंग का आयोजन कल
कोटद्वार। जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान में कल 20 सितम्बर को पौड़ी जनपद के खिर्सू विकास खंड के अन्तर्गत चैबट्टा के उल्खागढ़ी से फैड़खाल होते हुए हरियालीसैंण तक 8 किलोमीटर की ट्रेकिंग का आयोजन किया जायेगा। 
प्रेस को जारी विज्ञाप्ति में जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम से सम्बन्धित  सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। कल 20 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 8 बजे  जिलाधिकारी सुशील कुमार द्वारा ट्रैकिंग दल को उल्खागड़ी से हरीझण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने आम जनमानस से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आवाह्न किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें