2 अक्टूबर की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को किया निदेर्शित
कोटद्वार। महात्मा गांधी जी की 150वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंति को पौड़ी जनपद में हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रातः 7 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी के सफल आयोजन को लेकर मुख्य शिक्षाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, स्वजल एवं पुलिस को निर्देशित किया।
जबकि उप जिलाधिकारी सदर को प्रभात फेरी में शामिल होने वाले बच्चों के लिए मिष्ठान एवं जल की व्यवस्था संबंधित विभाग से कराने के निर्देश दिये। प्रातः 8 बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी, शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित करने, प्रातः 9 बजे जनपद मुख्यालय के कंडोलिया में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने व शहर में विशेष सफाई को लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया। साथ ही 2 अक्टूबर को वाल्मीकि कॉलोनी में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। प्रातः 10 बजे कंडोलिया मैदान से सर्किट हाउस तथा पुनः कंडोलिया तक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करने के निर्देश खेल विभाग को दिये। इसके अलावा स्थानीय ऑडिटोनियम में प्रातः 11 बजे से भाषण प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर स्वजल, संस्कृति, जिला कार्यक्रम एवं शिक्षा विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही भाषण प्रतियोगिता में सांस्कृति कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के अलावा दो प्रखर वक्ताओं द्वारा गांधी जी के जीवनवृत्तांत पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को कैलेंडर वर्ष के रूप में शुभारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को स्वच्छता पखवाड़े के तहत खांड्यूसैंण एवं उज्याड़ी ग्रामसभाओं में कार्यक्रम को मूर्त रूप देने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को महिलाओं के प्रति हिंसा एवं वंचित वर्गों के लिए जागरूकता अभियान चलाने हेतु वार्षिक रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिये। कार्यक्रमों के तहत पदयात्रा, साइकिल रैली, विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, सफाई व स्वच्छता सहित विभिन्न विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ जन मो0 हाफिस, भगवान सिंह टम्टा, सुषमा रावत, उप जिलाधिकारी सदर एसएस राणा, पुलिस उपाधीक्षक अनूप काला, डीईओ बेसिक केएस रावत, ईओ पालिका विनोद लाल शाह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें