अनचाहे कॉल या व्यावसायिक कॉल आते हैं तो रोकने के लिए डीएनडी 3.0 ऐप को करें डाउनलोड - बीके रमेश
दिल्ली। अनचाहे कॉल या व्यावसायिक कॉल आते हैं उसे रोकने के लिए डीएनडी 3.0 ऐप को डाउनलोड करें इससे अनचाहे कॉल से राहत मिलेगी भारतीय संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई )के द्वारा प्रीतमपुरा दिल्ली के ब्रह्मकुमारी सैंटर में उपरोक्त जानकारी रेडियो मधुबन के बी के रमेश के द्वारा दी गई।
विद्यार्थी और टीचर ने इसका लाभ लिया, सभी ने कहा कि हमें पूर्व में इस ऐप की जानकारी नहीं थी अब हम इसका उपयोग करेंगे हम सभी फर्जी कॉल से तंग आ चुके हैं हमारा समय भी उसके पीछे बर्बाद होता है।
बीके रमेश ने भारतीय संचार नियामक प्राधिकरण ट्राई की ग्राहक हित के लिए दी जाने वाली सेवाओं से सभी को अवगत कराया। समय प्रति समय दिल्ली के कई स्थानों पर इसकी जानकारी दे रहे हैं और ग्राहक हित के अधिकार से लोग जागरुक होते दिखाई दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारी प्रभा दीदी और सुनीता दीदी ने आयोजित किया उन्होंने ( ट्राई )के इस कार्यक्रम की तथा रमेश भाई की सराहना की और कहा कि, ऐसे कार्यक्रम अधिक से अधिक होना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में दोनो दीदियों ने परमात्म का संदेश देकर राजयोग भी करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें