स्थापना दिवस पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन
कोटद्वार। कण्वघाटी स्थित एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में स्थापित यज्ञशाला में स्थापना दिवस के अवसर पर आचार्य भारत भूषण डबराल व पं0 सुदर्शन भटट् के सहयोग से गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की छात्राओं द्वारा वैदिक मंत्रोचार व सामूहिक गायत्री मंत्रोचार के साथ किया गया। आचार्य श्री डबराल द्वारा हवन-पूजन का कार्य संपन्न कराया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित सभी शिक्षकों ने उत्साह के साथ इस यज्ञ में प्रतिभाग किया । यज्ञ से देश में बढ़ती भीषण गर्मी एवं वैश्विक कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं सभी जनमानस के सकुशल स्वास्थ के लिए प्रार्थना की गई। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने सभी छात्र-छा़त्राओं को आधुनिक युग में आगे बढ़ते हुए अपनी वैदिक संस्कृति व संस्कारों को जीवित रखने का संदेश देते हुए संपूर्ण विश्व के उत्थान के लिए मंगल कामना के साथ सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, विद्यालय की शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिंधु कोठारी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, विपिन जदली, विपिन सिंह रावत एवं समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें