शिक्षा में अभिनव प्रयोग के साथ ही तेरह दिवसीय वर्चुअल समर कैम्प का समापन - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 30 जून 2021

शिक्षा में अभिनव प्रयोग के साथ ही तेरह दिवसीय वर्चुअल समर कैम्प का समापन

 शिक्षा में अभिनव प्रयोग के साथ ही तेरह दिवसीय वर्चुअल समर कैम्प का समापन

कोटद्वार। एस सी ई आर टी उत्तराखंड तथा डाइट चड़ीगांव पौड़ी के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड जयहरीखाल के बच्चों के लिए आयोजित  शिक्षा में अभिनव प्रयोग के साथ ही तेरह दिवसीय वर्चुअल समर कैम्प का आज समापन हो गया। आनंद की थीम पर चल रहे ऑनलाईन समर कैम्प के तेहरवें और अंतिम दिन की शुरुआत डाइट प्राचार्य पौड़ी डॉ महावीर सिंह कलेठा के संबोधन और मुख्य अतिथि सीमैट देहरादून के सीनियर प्रोफेशनल डॉ मोहन बिष्ट के स्वागत और अभिवादन के साथ हुई। डॉ नारायण प्रसाद उनियाल ने पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा और अब तक की यात्रा को मुख्य अतिथि तथा अन्य अधिकारियों के सम्मुख रखा। डॉ संजय नौटियाल ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन से बच्चों के क्रियाकलापों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्य अतिथि के सम्मुख प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ मोहन बिष्ट ने कोरोना से बच्चों के भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर अत्यधिक चिंता व्यक्त की साथ ही सकारात्मक दृष्टिकोण बनाये रखने के लिए सभी को चील और चकोर की कहानी के माध्यम से सुंदर संदेश देने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि ने अपने बचपन और पढ़ाई के दिनों को भी बच्चों के साथ साझा किया। ए पी एफ के गढ़वाल मंडल प्रभारी जगमोहन कठैत ने बच्चों को निरंतरता और अपने ऊपर विश्वास के महत्व को एक कहानी के माध्यम से बताया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रातः सात बजे से ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और पूरा दिन बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों और कुछ रोचक गतिविधियों पर केंद्रित रहा जिसका बच्चों ने भरपूर लाभ उठाया। योग थीम में आदित्यराज जदली आयुष भट्ट  प्राची नेगी ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कहानी थीम में कनिष्का और अभिषेक जुयाल सुलेख थीम में कृतिका और महक ड्राइंग थीम में आदित्यराज और स्नेहा कबाड़ से जुगाड़ थीम के अंतर्गत आदित्यराज जदली ने मोबाइल कार्टन से फर्स्ट एड बॉक्स बैंगल बॉक्स  बनाया रेसिपी थीम में प्राची नेगी ने गढ़वाली भोज बाड़ी बनाना सिखाया। लोकगीत व संगीत में रिद्धि भट्ट  राजेश उनियाल दीपा रानी  अरुणा सिलस्वाल ने गढ़वाली लोकगीत  साहिल ने जागर  साक्षी व प्रियांशी ने सरैया नृत्य महक ने कोरोना गीत प्रस्तुत किया साथ ही ओम प्रकाश तिवारी ने समर कैम्प पर आधारित कविता प्रस्तुत की। अंत में अपने संबोधनों में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल रामेश्वरी बड़वाल  प्रभारी बी आर सी मोहन सिंह गुसाईं व अन्य विकासखंडों से सम्मिलित हुई शिक्षिकाओं अंजलि डुडेजा मोनिका रावत सुनीता बहुगुणा और प्रेमा असवाल ने कार्यक्रम को काफी रोचक और  ज्ञानवर्धक  बताया। कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल और रघुनाथ गुसाईं ने संयुक्त रूप से किया।आई सी टी में सूरज मोहन रावत और विपिन वर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम में 95 से अधिक शिक्षक और 204 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। सभी कार्यक्रम  जयहरीखाल ब्लॉक के मेंटर डॉ नारायण प्रसाद उनियाल के समन्वयन में सम्पन्न हुए अंत में डॉ एन पी उनियाल ने कहा कि इस ऑनलाइन तेरह दिवसीय समर कैम्प में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से प्रतिभागिता करने वाले एक सौ तीस (130) विद्यार्थियों को डाइट पौड़ी द्वारा सहभागिता प्रमाणपत्र व ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भण्डारी द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें