कोटद्वार मेडिकल कॉलेज हमारी प्रतिबद्धता- डॉ0 हरक सिंह - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 24 अगस्त 2020

कोटद्वार मेडिकल कॉलेज हमारी प्रतिबद्धता- डॉ0 हरक सिंह

कोटद्वार मेडिकल कॉलेज हमारी प्रतिबद्धता- डॉ0 हरक सिंह 

कोटद्वार। प्रदेश के वन मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ0 हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को बनाने
के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। कोटद्वार में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को बनाने के लिए 50 करोड़ रूपये का आंवटन हो चुका है। जिसमें से 20 करोड़ रूपये की टोकन मनी कार्यदायी संस्थाओं को दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 40 एकड़ भूमि के लगभग मेडिकल कॉलेजों के लिए आरक्षित है जिसमें से वर्तमान में 23 एकड़ भूमि निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था को हस्तांतरित की जा चुकी है। 10 एकड़ भूमि ई.एस .आई. को दी गयी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि, मेडिकल कॉलेज लगभग डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जायेगा जिसके लिए वे निरन्तर प्रयासरत है। कोटद्वार विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में विधान सभा में राज्य योजना के तहत् 70 करोड़ रू0 के कार्य हुए हैं। 11 करोड रू0़ के कार्य सितम्बर माह से शुरू होगें। वर्तमान में बेस अस्पताल कोटद्वार में 36 डॉक्टर कार्यरत है। वह 19 विशेषज्ञ डॉक्टरों को कोटद्वार में लाने में कामयाब रहे हैं। पहाड़ां से आने वाले यात्रियों के लिए गिंवई स्रोत में बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। जिसे बाद में जी.एम.ओ. को हस्तांतरित किया जायेगा। ठीक इसी प्रकार खूनीबड़ में रोड़वेज बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। पानी, बिजली, सड़क के लिए क्षेत्र में निरन्तर कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ मिलकर उन्होंने कोटद्वार नगर निगम के कूड़ा निस्तारण संयत्र एवं ट्रेचिंग ग्राउण्ड का कार्य किये जाने का निर्णय लिया है। कूड़ा निस्तारण संयत्र एवं ट्रेचिंग ग्राउण्ड निर्माण के लिए प्रोजेक्ट पर होने वाली धनराशि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वहन करेगा। कूड़ा निस्तारण के लिए डम्पिंग जोन हेतु सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में भूमि चिन्हित की जा चुकी है। इसके लिए विधिवत् प्रस्ताव तथा लैंड यूज चेंज करने के लिए राजस्व तथा उद्योग विकास को भेजा जायेगा। लालढ़ाग-चिलरखाल मोटर मार्ग के निमार्ण के लिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।
कार्बेट पार्क के लिए पाखरौं गेट को खोला जा चुका है तथा भविष्य में कोटद्वार-रथुवाढाब-ढिकाला मार्ग खोला जा रहा है। पाखरौ गेट-टाइगर सफारी शुरू करने की सैद्धान्तिक सहमति बन चुकी है।इसके लिए 50 लाख रूपये की धनराशि कार्बेट फॉउण्डेशन से स्वीकृत की जा चुकी है। यहां मॉडल संग्राहलय बनाने की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इस संग्राहलय में वन तथा वन्यजीवों से सम्बन्धित सभी जानकारी उपलब्ध होगी। कोल्हू चौड़ क्षेत्र को इको टूरिज्म के लिए विकसित किया जायेगा। सनेह में ईको पार्क का निर्माण किया जा रहा है जहां बच्चों के लिए झूले के साथ साथ रेस्टोरेंट, एक्यूप्रेशर फुटपाथ, ब्रिज, ऐडवेंचर, कॉलेज पार्क, योगा, जड़ी-बूटियों का गार्डन आदि को अन्तर्राष्ट्रीय मानको के तहत विकसित किय जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने बेस अस्पताल कोटद्वार को विधायक निधि से एक एम्बुलैन्स प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें